इंदौर। नदी किसी भी शहर की जीवन रेखा होती है, लेकिन इंदौर में बहने वाली कान्ह नदी को देखकर हर शहरवासी का दिल रोता है। इस नदी की सफाई के लिए कई बातें की गई लेकिन आज तक अमल होते किसी ने नहीं देखा। कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपनी अदनी सी ताकते झोंकती नजर आई लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब प्रसासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि कान्ह नदी की सफाई का काम माचे तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। मार्च के बाद शहर के सीवरेज का गंदा पानी नदी में किसी भी कीमत पर नहीं आएगाअमितेश नगर में रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है और यहां फव्वारे भी लगाए जाएंगे। भविष्य में नदी में नाव भी चलाई जाएगीयानी प्रशासन ने फिर एक सपना दिखाया है। देखना होगा कि प्रशासन का यह दावा कितना अमली जामा पहनता है।
बैठक में यह बताया गया
प्रशासन ने नदी सफाई की समीक्षा बैठक में यह लक्ष्य तय किया है कि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र से भी फिल्टर होने के बाद ही सीवरेज नदी में पहुंचना चाहिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि प्रतीक सेतु पर एसटीपी प्लांट का परीक्षण किया गया है। इनर सर्फेस पर कुछ लीकेज मिले हैं। इनका परीक्षण कर सिस्टम दुरुस्त किया जा रहा है।
सीवरेज के पानी से कोई बदबू नहीं आ रही है, यह अच्छा संकेत है। बीजलपुर के पास सात एमएलडी का एसटीपी बनाया जा रहा है, 95 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो गया है। राधास्वामी सत्संग परिसर के निकट 6 एमएलडी का एसटीपी बनाया जा रहा है। आजाद नगर में बन रहे एसटीपी का भी 80 फीसदी कार्य हो गया है। यह एसटीपी सबसे बड़ा है। इसकी क्षमता 35 एमएलडी की है। नहर भंडारा के पास बनने वाले एसटीपी का कार्य भी 87 फीसदी हो चुका है।
नंदलालपुरा-गौतमपुरा सड़क का काम शुरू
इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी ने कृष्णपुरा- नंदलालपुरा से होते हुए गौतमपुरा तक की सड़क का काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में वहां बरसाती पानी के निकास के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन डाली जाएगी। यह काम कृष्णपुरा छत्रियों की तरफ से खुदाई कर शुरू किया गया है। फिलहाल मंडी की तरफ यहकाम होगा। जल्द ही दूसरी सर्विस लाइनें डालने का काम शुरू होगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस सड़क को 60 फीट चौड़ा बनाया जाना है। अभी एक तरफ ही काम शुरू किया जाएगा, उसके बाद दूसरी तरफ सर्विस लाइन डाली जाएगी।
लाइन डलने के बाद सड़क निर्माण के लिए खुदाई की जाएगी। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लि. के सीईओ संदीप सोनी के निर्देश पर यह काम शुरू करवाया गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि सड़क की लेवलिंग भी साथ-साथ देखी जा रही है। अब सड़क का काम लगातार चलेगा।